Monday, August 9, 2010

बिहार: लालकिला एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट

पटना। बिहार के लखीसराय जिले के जमुई-क्यूल रेलखंड पर कुंदर हाल्ट के पास अज्ञात लुटेरों ने शुक्रवार तड़के हाबड़ा-दिल्ली लालकिला एक्सप्रेस रेलगाड़ी में जमकर लूटपाट की। लूट का विरोध करने वाले यात्रियों से मारपीट भी की गई। लुटेरों ने एक पुलिसकर्मी को भी गोली मार दी।

पुलिस के अनुसार हाबड़ा-दिल्ली लालकिला एक्सप्रेस पर लुटेरे जमुई रेलवे स्टेशन पर सवार हो गए और जैसे ही रेलगाड़ी आगे बढ़ी, लुटेरों ने लूटपाट शुरू कर दी। लुटेरों ने राजकीय रेल पुलिस के एक जवान जैनुद्दीन अंसारी को भी गोली मारकर घायल कर दिया। सभी लुटेरे कुंदर हाल्ट के पास रेलगाड़ी रोककर भाग गए।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लुटेरों की संख्या 15 से ज्यादा थी जो हथियारों से लैस थे। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने विरोध करने वाले यात्रियों से मारपीट भी की। इससे छह से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

घटना से नाराज यात्रियों ने ट्रेन के क्यूल स्टेशन पर पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment