Monday, December 6, 2010

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के वारंगल जिले में पानी की एक टंकी पर बैठीं सरकारी अस्पताल की कम से कम 10 नर्सों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। नर्स अपनी सेवा नियमित किए जाने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। वारंगल शहर में महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल (एमजीएम) में मांगों को लेकर नर्सें पानी की टंकी पर तीसरे दिन भी बैठी रहीं। नर्सो के स्वास्थ्य की जांच करने वाले एक चिकित्सक ने बताया कि उनमें से 5 की हालत खराब है।
नर्सों ने धमकी दी है कि अगर हड़ताल खत्म कराने के लिए पुलिस ने कोशिस की तो वे टंकी से छलांग लगा देंगी। पुलिस को रोकने के लिए नर्सों का एक समूह टंकी के नीचे बैठा हुआ है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामले भी दर्ज किए हैं। उधर, अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि नर्सों की सेवाएं नियमित करना उनके हाथ में नहीं है, लेकिन वह उनकी मांग स्वीकार करने को तैयार है।
प्रशासन के अनुसार नर्सों की मुख्य मांगों पर सरकार ही फैसला करेगी।

No comments:

Post a Comment