Saturday, March 12, 2011

मेरे बाला जी

 वर्ष-२००६-२००७  स्कूल डे समारोह में बालाजी को मेडल प्रदान करती हुई-उस समय के डी.आर.एम् ( गुंतकल मंडल )  की पत्नी श्रीमती मनोहरन....
    
  २६-०१-२०११  को गुंतकल परेड ground में सैनिको के रोल में देश भक्ति गीत के साथ नृत्य करते  हुए-बाला जी  ( टोपी वाले , बिच में )---
   ४७ वा वार्षिक डे समारोह में नृत्य करते .... हुए बाला जी -    दिनांक -२६-०२-२०११ 
                 
    (फोट आभार -scrwwo / गुंतकल मंडल  )

10 comments:

  1. ढेरों शुभकामनाएं और आशीष।

    ReplyDelete
  2. बालाजी को हार्दिक शुभकामनाएँ और दुआएं ,इस आशा के साथ की बालाजी हमेशा अपने देश का नाम गौरान्वित करेंगे.

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर फोटो हैं...... बालाजी को ढेर सारा स्नेह ....

    ReplyDelete
  4. बालाजी की प्रतिभा प्रभावित कर रही है । उन्हें बहुत सा स्नेह एवं आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  5. बालाजी को भविष्य की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  6. बालाजी का प्रदर्शन अच्छा है उन्हें आशीर्वाद और सफलता के लिए मंगलकामनाएं.

    ReplyDelete
  7. बहुत क्यूट फोटोस हैं.....

    ReplyDelete
  8. बालाजी नाम से ही सार्थक है --उज्जवल रहे उसका जीवन काल --मेरी अनेक शुभ कामनाए ----!

    ReplyDelete
  9. नमस्कार शा जी । आप यकीन करें । पिछली पोस्ट पर मैं यही कहने वाला
    था कि ब्लाग खोलते ही जिन हीरो की स्टायली फ़ोटो नजर आती है । उन
    बालाजी भाई के बारे में भी कुछ बताये । पर आपने मेरे दिल की बात
    समझकर पहले ही लिख दिया । बालाजी यू आर वैरी स्मार्ट एन्ड हेंडसम व्बाय ।
    मेरी तरफ़ से आपको बहुत बहुत प्यार और आशीर्वाद । खूब पढो । खूब बङो ।
    उन्नति करो । धन्यवाद शा जी ।

    ReplyDelete
  10. मेरे तरफ से दादा जी ,अंकल -आंटी को शुभ प्रणाम और चैतन्य भाई को शुभ प्यार !आप का बालाजी ! धन्यबाद

    ReplyDelete