LOCO PILOTS OF INDIAN RAILWAY.

Friday, October 29, 2010

महानायक अमर शहीद मंगल पाण्डेय का जन्मस्थान बलिया जिले का नगवां गांव

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिविल जज की एक अदालत ने फैसला दिया कि सन् 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद मंगल पाण्डेय का जन्मस्थान बलिया जिले का नगवां गांव है।
अदालत ने एक मुकदमें में कल यह आदेश पारित करते हुए कहा कि मुकदमा दाखिल करने वाले संतोष कुमार पाण्डेय तथा यदुनाथ पाण्डेय शहीद मंगल पाण्डेय के वंशज हैं।
मालूम हो कि अदालत में वर्ष 2005 में यह मुकदमा फिल्म ‘मंगल पाण्डेय द राइजिंग’ के निर्माता बॉबी बेदी, निर्देशक केतन मेहता, नायक आमिर खान तथा अध्यक्ष फिल्म सेंसर बोर्ड के खिलाफ दाखिल किया था।
मुकदमें में अमर शहीद मंगल पाण्डेय को नगवां गांव का घोषित करने तथा फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की प्रार्थना की गई थी।
मुकदमें की सुनवाई के बाद सिविल जज आजाद सिंह ने वाद बिंदु एक पर निर्णय देते हुए अमर शहीद मंगल पाण्डेय का जन्मस्थान बलिया जिले का नगवां गांव कहा। उन्होंने इस सम्बन्ध में प्रतिवादीगण को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा निर्णीत मूल वाद की प्रमाणित प्रति 15 दिन के अंदर अदालत में प्रस्तुत करने को कहा है

1 comment:

  1. नमन है उनके जन्म स्थान को व इस क्राँतिकारी को। धन्यवाद।

    ReplyDelete