Monday, August 9, 2010

देखें: ऐसा सफर जहां घात लगाए रहती है मौत!

* आईबीएन-7

कोलकाता। देश के कुछ इलाकों में ट्रेन का सफर ऐसा सफर होता है जिसके कदम-कदम पर मौत घात लगाए बैठी रहती है। इस सफर में हर मुसाफिर अपने साथ वालों से यही कहता है कि खबरदार...आगे मौत है। एक लंबा सफर...लेकिन आंखें बंद करना मना है...क्योंकि अगर पलकें बंद हुईं तो न जाने कौन सी अनहोनी हो जाए। इस सफर में सोना मना है और लोग सांसें रोककर मंजिल का इंतजार करते हैं। आईबीएन7 संवाददाता विक्रांत दूबे खुद इस सफर पर निकले। आप भी वीडियो देखें और जानें कि दीदी की ट्रेन कैसे चलती है और यात्री कैसा महसूस करते हैं।





IBNKhabarMore on: train, naxal, west bengal, ibn7

IBNKhabar 0 IBNKhabar 0

No comments:

Post a Comment