Monday, August 9, 2010

DUNIA

IBN7 IBN7

रोमांच के लिए चलती ट्रेन के आगे कूद गया वो...

Posted on Aug 07, 2010 at 10:58

नई दिल्ली। जिंदगी से खिलवाड़। चीन के शंघाई शहर में एक शख्स सिर्फ रोमांच के लिए चलती ट्रेन के आगे कूद गया। शंघाई सबवे में 28 साल का एक शख्स चलती हुई ट्रेन के सामने खड़ा हो गया। यही नहीं उसने इसे अपने कैमरे पर फिल्माया भी। इस हरकत को अंजाम देते वक्त वो स्टेशन पर बिलकुल अकेला था। जब ट्रेन उसके पास आई तो वो उसके नीचे लेट गया।

उसकी ये जानलेवा हरकत स्टेशन के सीसीटीवी में भी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि ट्रेन रुकने के बाद वो ट्रैक पर नीचे कूदकर दूसरी ओर आया।

इस शख्स ने ड्राइवर को बताया कि वो गलती से ट्रैक पर गिर गया था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज से साफ हो गया कि वो सब जानते-बूझते हुए ट्रेन के आगे कूदा था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


No comments:

Post a Comment