ट्रेन पर फेंका गया बम, चालक समेत तीन घायल
पटना। बिहार के झाझा-जसीडीह रेलखंड पर जमुई जिले के रजला हॉल्ट के पास रविवार देर रात ट्रेन पर हुए बम हमले में चालक सहित करीब तीन यात्री घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार मुजफ्फरपुर-सियालदह(315 डाउन) पैसेंजर ट्रेन जैसे ही रजला हॉल्ट के पास रूकी, उसी वक्त कुछ संदिग्ध अपराधियों ने ट्रेन पर बम से हमला बोल दिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। चालक ने खतरे को देखते हुए रेलगाड़ी को सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर ले जाकर रोका।
पुलिस के अनुसार इस घटना में रेलगाड़ी के चालक जयप्रकाश पासवान सहित करीब तीन यात्री घायल हो गए। राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने सोमवार को बताया, "घायल चालक और अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हमलावर अपराधियों की धरपकड़ जारी है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लूटपाट करने की नीयत और लोगों में खौफ फैलाने के लिए ऐसा किया होगा।
No comments:
Post a Comment