Monday, December 6, 2010

कौन बनेगा करोरपति

 जी हाँ,राहत को काफी राहत महसूस हुई होगी ,जब वह कौन बनेगा करोरपति में ,भारत की पहली महिला करोर-पति बनी.वह शायद बिहार राज्य से ताल्लुक रखतीं है.वह सिलाई - बुनाई की काम करती है और आस-पास के कुछ महिलाओ को भी सिलाई-बुनाई का काम सिखाती हैं.कहते है - देर है ,पर भगवान के घर अंधेर नहीं.उसके पास सबके लिए न्याय है.बधाई हो राहत.

3 comments:

  1. यक़ीनन राहत बधाई की पात्र हैं...... सार्थक पोस्ट .....

    ReplyDelete
  2. सही, पर इससे जूआ खेलने की आदत....!!!???

    ReplyDelete
  3. हुनर और जानकारी व्यर्थ नहीं जाती. श्रम करते हुए भी संतुलित प्रदर्शन की सराहना की जानी चाहिए लेकिन भ अब और नहीं कहीं यह व्यसन न बन जाय

    ReplyDelete