जो बढ़ा वो मंजूर नहीं, सांसद बोले...MORE
नई दिल्ली। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ सांसोदों ने कैबिनेट द्वारा सैलरी में बढ़ोतरी को कम बताते हुए इसका आज लोकसभा में विरोध किया है। दोनों नेताओं की अगुवाई में सांसदों ने लोकसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कैबिनेट ने आज ही बैठक में सांसदों के वेतन बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।
मालूम हो कि सांसदों की बेसिक सैलरी 16 हजार से 50 हजार रुपए कर दिया गया है। दैनिक भत्ता, ऑफिस खर्च और निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, वाहन भत्ता, रोड माइलेज अलाउंस को बढ़ा दिया गया है लेकिन लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव ने इस बढ़ोतरी को कम बताते हुए इसका विरोध किया और लोकसभा में हंगामा किया।
गौरतलब है कि कैबिनेट की आज हुई बैठक में सांसदों की वेतन बढ़ोतरी की मांग मंजूर कर ली गई है। कैबिनेट की बैठक में सांसदों की बेसिक सैलरी 16 हजार से 50 हजार रुपए कर दी गई। जबकि डेली अलाउंस भी 1 हजार से बढ़ाकर 2 हजार, ऑफिस खर्च और निर्वाचन क्षेत्र अलाउंस 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार, कंनवेंस एडवांस 1 से 4 लाख, रोड माइलेज अलाउंस 13 से 16 रुपए प्रति किलोमीटर और पेंशन 8 से 20 हजार रुपए कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment