Saturday, August 21, 2010

राष्ट्रीय धरोहर है ये बचत खाता

राष्ट्रीय धरोहर बचतखाता


पटना। क्या महज 1,508 रुपये वाला कोई बचत खाता जिसमें वर्षो से कोई लेन देन न हुआ हो, किसी बैंक के लिए गौरव का विषय बन सकता है? जी हां, ऐसा हो सकता है अगर यह खाता देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद का हो तो।
पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय एक्जीबिशन रोड शाखा में डा. राजेंद्र प्रसाद का एक खाता है जिसे बैंक के अधिकारियों ने दिवंगत राष्ट्रपति के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए उनके निधन के दशकों बाद भी बंद नहीं किया है।
बैंक की शाखा के मुख्य प्रबंधक शलेश रंजन सिंह ने बताया कि पीएनबी के लिए राजेंद्र प्रसाद का बचत खाता राष्ट्रीय धरोहर है। हम इसे भावी पीढि़यों के लिए बरकरार रखना चाहते है। सिंह ने बताया कि बैंक की शाखा को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय की ओर से निर्देश है कि इस खाते को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में चालू रखा जाए। उन्होंने कहा कि जब तक संभव होगा बैंक इस खाते को सक्रिय रखेगा।
वर्ष 2007 में इस खाते में 1,432 रुपये थे। बैंक ने इसमें ब्याज जोड़ दिया है। इसके बाद इसकी राशि बढ़कर 1,508 हो गई है।
एक अन्य बैंक अधिकारी का कहना था कि आज के दौर जब राजनीतिज्ञ लाखों की संपत्ति की घोषणा करते है ऐसे में राजेंद्र प्रसाद के खाते में मौजूद राशि उनकी ईमानदारी और सार्वजनिक जीवन के प्रति उनकी निष्ठा दर्शा

No comments:

Post a Comment