आज आधी रात दौड़ जंक्सन , . में लगभग 30-50 रुन्निंग स्टाफ (लोको पायलटों) ने ( १६/१७-०१-२०१२ , सोलापुर डिवीजन के अंतर्गत). ट्रेनों की आवाजाही .. लगभग २ से ३ घंटे तक . बंद कर दिया (नांदेड़ एक्सप्रेस , राजकोट एक्सप्रेस आदि) , सभी ने ऐसा अपने क्षेत्र के गुंडा गर्दी के बिरोध में किया ! श्री सुशील कुमार / ALP से पैसे के लिए स्थानीय गुंडे हप्ता मांग रहे थे ! इसका बिरोध करने पर उनकी बुरी तरह से पिटाई उन गुंडों ने की ! वह अब अस्पताल में है ! डीआरएम / ए.डी.आर.एम्.के हस्तक्षेप , और ADME / इंस्पेक्टर रेलवे सुरक्षा बल / जीआरपी- इंस्पेक्टर /स्टेशन मैनेजर - दौड़ के द्वारा , लेखन में संयुक्त रूप से आश्वासन देने के बाद , गाडियों की आवाजाही शुरू हुई !,
लाल सलाम दौड़ डिपो के सभी रुन्निंग कर्मचारियों को .!
लाल सलाम दौड़ डिपो के सभी रुन्निंग कर्मचारियों को .!
लोको पाईलट्स की एकजुट कारवाई सराहनीय है। गुंडा गर्दी का विरोध वाजिब है। न्यूज वाला पेज नहीं खुला। वह 10 साल का बच्चा भी पुरस्कार का पात्र है।
ReplyDeleteगुरूजी आप ऊपर में दिए हुए मेरे पेज में से " न्यूज़ " खाने को क्लिक कर १० वर्ष के बच्चे की समाचार पढ़ सकते है !
Deleteहप्ता वसूली और गुंडा गर्दी एक शर्मनाक घटना है। जिसका विरोध होना ही चाहिए। आप की एकजुट कारवाई सराहनीय है।
ReplyDeleteएक गुंडे की गिरफ़्तारी हो चुकी है !
Deleteआखिर हफ़्ता उसूली का एक भाग नेताओं/पुलिस को भी जाता है ना:( कौन रोकेगा इस गुंडागर्दी को?
ReplyDeleteइसे रोकने के लिए पूरी कठोर कार्यवाही की जाएगी !पता चला है की स्थानीय विधायक जी पुरे रेलवे कालोनी की दौरा किये है और लोगो को आश्वासन दिए है की
Deleteपता चला है की स्थानीय विधायक जी पुरे रेलवे कालोनी की दौरा किये है और लोगो को आश्वासन दिए है की इसे रोकने के लिए पूरी कठोर कार्यवाही की जाएगी !
Deleteपुलिस प्रशासन क्या करता है जो गुंडों की हिम्मत इतनी अधिक और सज्जनों की बिल्कुल कम रहती है?
Deleteअनुकरणीय कदम , ऐसी बातों का विरोध एकजुट होकर ही किया जा सकता है ......और किया भी जाना चाहिए
ReplyDeleteमोनिका जी बिलकुल सठिक !
Delete