Showing posts with label train.. Show all posts
Showing posts with label train.. Show all posts

Monday, August 9, 2010

देखें: ऐसा सफर जहां घात लगाए रहती है मौत!

* आईबीएन-7

कोलकाता। देश के कुछ इलाकों में ट्रेन का सफर ऐसा सफर होता है जिसके कदम-कदम पर मौत घात लगाए बैठी रहती है। इस सफर में हर मुसाफिर अपने साथ वालों से यही कहता है कि खबरदार...आगे मौत है। एक लंबा सफर...लेकिन आंखें बंद करना मना है...क्योंकि अगर पलकें बंद हुईं तो न जाने कौन सी अनहोनी हो जाए। इस सफर में सोना मना है और लोग सांसें रोककर मंजिल का इंतजार करते हैं। आईबीएन7 संवाददाता विक्रांत दूबे खुद इस सफर पर निकले। आप भी वीडियो देखें और जानें कि दीदी की ट्रेन कैसे चलती है और यात्री कैसा महसूस करते हैं।





IBNKhabarMore on: train, naxal, west bengal, ibn7

IBNKhabar 0 IBNKhabar 0
बिहार: लालकिला एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट

पटना। बिहार के लखीसराय जिले के जमुई-क्यूल रेलखंड पर कुंदर हाल्ट के पास अज्ञात लुटेरों ने शुक्रवार तड़के हाबड़ा-दिल्ली लालकिला एक्सप्रेस रेलगाड़ी में जमकर लूटपाट की। लूट का विरोध करने वाले यात्रियों से मारपीट भी की गई। लुटेरों ने एक पुलिसकर्मी को भी गोली मार दी।

पुलिस के अनुसार हाबड़ा-दिल्ली लालकिला एक्सप्रेस पर लुटेरे जमुई रेलवे स्टेशन पर सवार हो गए और जैसे ही रेलगाड़ी आगे बढ़ी, लुटेरों ने लूटपाट शुरू कर दी। लुटेरों ने राजकीय रेल पुलिस के एक जवान जैनुद्दीन अंसारी को भी गोली मारकर घायल कर दिया। सभी लुटेरे कुंदर हाल्ट के पास रेलगाड़ी रोककर भाग गए।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लुटेरों की संख्या 15 से ज्यादा थी जो हथियारों से लैस थे। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने विरोध करने वाले यात्रियों से मारपीट भी की। इससे छह से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

घटना से नाराज यात्रियों ने ट्रेन के क्यूल स्टेशन पर पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मालगाड़ी सिग्नल तोड़कर आगे गई, जांच के आदेश

Posted on Jul 27, 2010 at 23:39

लखनऊ। हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर मंगलवार शाम उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक मालगाड़ी रेड सिग्नल तोड़कर आगे चली गई। रेलमार्ग की बिजली काटकर मालगाड़ी को रोका गया। घटना के चलते कुछ घंटे देश का यह सबसे व्यस्त रेलमार्ग बाधित रहा।

घटना औरैया जिले के फंफूद रेलवे स्टेशन की है। जब कानपुर की तरफ जा रही एक मालगाड़ी रेड सिग्नल होने के बावजूद स्टेशन पर नहीं रूकी और कई सौ मीटर आगे चली गई। स्टेशन मास्टर के बिजली काटने के बाद मालगाड़ी आगे जाकर रुकी।

उत्तर मध्य रेलवे (इलाहाबाद मुख्यालय) के मुख्य प्रवक्ता आर.डी.वाजपेई ने आईएएनएस को बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बाजपेई ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर मालगाड़ी के ड्राइवर की गलती प्रतीत हो रही है। मामले की जांच के लिए रेलवे के अधिकारियों की एक सात सदस्यीय कमेटी गठित की गई जिसे जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

घटना के बाद कुछ घंटे हावड़ा दिल्ली-रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों का संचालन बाधित रहा। आधा दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों को आगे-पीछे के स्टेशनों पर खड़ा रखा गया।

बाजपेई ने कहा कि करीब एक घंटे से अधिक समय तक रेल यातायात प्रभावित हुआ। फिलहाल रेलमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो गया है।

ट्रेन पर फेंका गया बम, चालक समेत तीन घायल

Posted on Aug 02, 2010 at 16:13

पटना। बिहार के झाझा-जसीडीह रेलखंड पर जमुई जिले के रजला हॉल्ट के पास रविवार देर रात ट्रेन पर हुए बम हमले में चालक सहित करीब तीन यात्री घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार मुजफ्फरपुर-सियालदह(315 डाउन) पैसेंजर ट्रेन जैसे ही रजला हॉल्ट के पास रूकी, उसी वक्त कुछ संदिग्ध अपराधियों ने ट्रेन पर बम से हमला बोल दिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। चालक ने खतरे को देखते हुए रेलगाड़ी को सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर ले जाकर रोका।

पुलिस के अनुसार इस घटना में रेलगाड़ी के चालक जयप्रकाश पासवान सहित करीब तीन यात्री घायल हो गए। राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने सोमवार को बताया, "घायल चालक और अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हमलावर अपराधियों की धरपकड़ जारी है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लूटपाट करने की नीयत और लोगों में खौफ फैलाने के लिए ऐसा किया होगा।

DUNIA

IBN7 IBN7

रोमांच के लिए चलती ट्रेन के आगे कूद गया वो...

Posted on Aug 07, 2010 at 10:58

नई दिल्ली। जिंदगी से खिलवाड़। चीन के शंघाई शहर में एक शख्स सिर्फ रोमांच के लिए चलती ट्रेन के आगे कूद गया। शंघाई सबवे में 28 साल का एक शख्स चलती हुई ट्रेन के सामने खड़ा हो गया। यही नहीं उसने इसे अपने कैमरे पर फिल्माया भी। इस हरकत को अंजाम देते वक्त वो स्टेशन पर बिलकुल अकेला था। जब ट्रेन उसके पास आई तो वो उसके नीचे लेट गया।

उसकी ये जानलेवा हरकत स्टेशन के सीसीटीवी में भी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि ट्रेन रुकने के बाद वो ट्रैक पर नीचे कूदकर दूसरी ओर आया।

इस शख्स ने ड्राइवर को बताया कि वो गलती से ट्रैक पर गिर गया था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज से साफ हो गया कि वो सब जानते-बूझते हुए ट्रेन के आगे कूदा था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


TRAIN LOOT IN BIHAR.

बिहार: जमुई में ढाई घंटे तक ट्रेन हाईजैक,

जमुई। । बिहार में जमुई जिले के घोरपारन हॉल्ट के पास अज्ञात लुटेरों ने रविवार देर रात हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में धावा बोलकर जमकर लूटपाट की। इस दौरान विरोध करने वाले यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई।

पुलिस के अनुसार जस्सीडीह-झाझा रेलखण्ड पर लाहाबन और सिमुलतला रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात सशस्त्र लुटेरों ने 3049 अप हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस के दो वातानुकूलित बोगियों समेत पांच में जमकर लूटपाट की।

पुलिस के मुताबिक पीड़ितों ने बताया कि लुटेरों की संख्या 30 से 40 के बीच थी। इस दौरान लुटेरों ने रेलगाड़ी के गार्ड और चालक को भी बंधक बना लिया। लुटेरों ने विरोध करने वाले यात्रियों की जमकर पिटाई की। मारपीट में 12 से ज्यादा रेल यात्री घायल हो हुए हैं। घायल यात्रियों का इलाज झाझा रेलवे स्टेशन पर किया गया। लूटपाट से गुस्साए यात्रियों ने झाझा रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।




इधर, राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने इस घटना में नक्सलियों का हाथ होने से साफ इंकार करते हुए सोमवार को कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तड़के जमुई-किउल रेलखंड पर कुंदर हाल्ट के पास अज्ञात लुटेरों ने हावड़ा से दिल्ली जाने वाली लालकिला एक्सप्रेस में भी जमकर लूटपाट की थी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कियुल स्टेशन पर तोड़फोड़ भी की थी।